सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ब्लॉकबस्टर के बाद, उनकी फिल्म ‘रेस 3’ की तैयारी चल रही है। अब से लगभग 3 महीने बाद ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली फिल्म का पहला दृश्य जारी किया गया है। यह सलमान खान द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है,। सलमान की आवाज़ इस वीडियो में सुनाई देती है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘रेस 3’ के लिए तैयार है। अभी तक ‘रेस’ सीरीज की दो फिल्मों में सैफ अली खान नजर आए थे, लेकिन अब सलमान को इस अंदाज में देखना खासा दिलचस्प होगा.
3 months to go … #Race3 #Race3ThisEid @SKFilmsOfficial @tipsofficial @RameshTaurani @remodsouza @Asli_Jacqueline @thedeol @AnilKapoor @Saqibsaleem @ShahDaisy25 pic.twitter.com/2kB2FYwjbY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2018